Dainik Bhaskar
बिहार में आतंक का टैलेंट सर्च प्रोग्राम चल रहा था: 3 मॉड्यूल अलग-अलग काम कर रहे थे, लेकिन मकसद एक था-देश को तबाह करना
Know The Truth Of Organizations Working On Conspiracy To Weaken India From Bihar भारत को दहलाने के लिए आतंकी बिहार की जमीन को अपना नया अड्डा बना रहे हैं। इसके लिए 3 मॉड्यूल एक साथ काम कर रहे हैं। नेपाल बॉर्डर से दिल्ली तक आतंकी गलियारा तैयार किया जा रहा है।