Dainik Bhaskar
करीना ने ऐड में नहीं लगाई बिंदी: सोशल मीडिया पर फिर हुआ ट्रेंड 'नो बिंदी नो बिजनेस', आलिया भी हो चुकी हैं ट्रोल
ट्विटर पर #नोबिंदीनोबिजनेस और #बॉयकॉटमालाबारगोल्ड ट्रेंड हो रहा है। दरअसल मालाबार गोल्ड अक्षय तृतीया के मौके पर जूलरी का नया विज्ञापन लाया है। विज्ञापन में करीना कपूर दिख रही हैं। इस ऐड में कुछ यूजर्स को इस बात से दिक्कत हो गई है कि करीना ने बिंदी क्यों नहीं लगाई है।