Dainik Bhaskar
पति की अजब जिद, न पत्नी छोडूंगा न प्रेमिका: तीन-तीन दिन रहूंगा दोनों के साथ, एक दिन आजाद, 'हफ्ते में एक बार बाहर खाना खिलाऊंगा
आगरा में परिवार परामर्श केंद्र से अजीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पति अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ना चाहता न ही अपनी गर्लफ्रेंड को। काउंसलर के ज्यादा समझाने के बाद भी वह नहीं माना। बहुत कहने पर उसने अपने सप्ताह के सात दिनों का बंटवारा कर दिया। वह बोला, तीन दिन पत्नी और तीन दिन प्रेमिका के साथ बिताएंगे और एक दिन आजाद रहूंगा।