Dainik Bhaskar
ब्याज के पैसे को लेकर महिला के घर में तोड़फोड़: महिला ने इंजीनियर दोस्त से कम ब्याज पर लेकर दूसरे को दिए, समय पर नहीं लौटाए तो धमकाने पहुंचा
Madhya Pradesh Indore Crime; इंदौर में ब्याज पर पैसा देने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला की इंजीनियर और उसके दोस्त ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इंजीनियर पर मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं।
See this content immediately after install