Dainik Bhaskar
अपने राज्यों में क्यों नहीं गोली चलवा देती BJP...?: संजय बोले- घटना रोकें वरना ठीक नहीं होगा, भड़के ललन ने कहा- इनका संतुलन खराब
Bihar Politics News: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में हिंसक विरोध हो रहा है। इस हिंसा पर बिहार में BJP और JDU आमने - सामने हो गई है। शनिवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष ने JDU पर निशाना साधा- उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा को टारगेट किया जा रहा है।