Dainik Bhaskar
राजस्थान में हर तीसरा कांग्रेस MLA मंत्रियों से नाराज: बोले- घमंड में हैं मंत्री, अफसर बेकाबू; अकेले सीएम प्रदेश को ढो रहे
Congress Vs Congress In Rajasthan Government, Congress MLA's On Ashok Gehlot सत्ताधारी कांग्रेस का हर तीसरा MLA मंत्रियों के व्यवहार और ब्यूरोक्रेसी से नाराज है। इसी सप्ताह की शुरुआत में सियासी संकट के दौरान सबसे भरोसेमंद साथी रहे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने वादे पूरे नहीं करने पर अलग राह अपनाने की धमकी देकर सबको चौंका दिया।