Dainik Bhaskar
रीवा में जनपद CEO पर जानलेवा हमला: BJP विधायक के साथ विवाद का ऑडियो भी आया सामने; MLA के PA बोले- ऑडियो से घटना का संबंध नहीं
BJP MLA KP Tripathi And CEO SK Mishra Controversial Audio Goes Viral रीवा में सिरमौर जनपद सीईओ एसके मिश्रा (58) के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मंगलवार दोपहर वे सेमरिया क्षेत्र से बैठक कर मुख्यालय लौट रहे थे। इसी बीच, पुरवा फॉल के पास घात लगाकर बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने वाहन रोक कर उनकी जमकर पिटाई कर दी।