Dainik Bhaskar
पलक झपकते 100 की स्पीड पकड़ती है ये लग्जरी कार: इंदौर आई 2.35 करोड़ की सुपर इलेक्ट्रिक ऑडी कार; स्पेशल ऑर्डर पर जर्मनी में बनी
Audi RS e-tron GT Customized Car In Indore इंदौर में सुपर स्पोर्टस व लग्जरी कारों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। गुरूवार को इंदौर में ऑडी ने सेंट्रल इंडिया की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार ऑडी आरएस ईट्रान जीटी की डिलीवरी दी है। यह कार स्पेशल ऑडर पर 5 माह में तैयार हो कर जर्मनी से इंदौर आई है।
See this content immediately after install