Dainik Bhaskar
चंबल से MP में सप्लाई हो रहा सफेद जहर: केमिकल से बन रहा है दूध, इससे कैंसर का खतरा, लीवर हो सकता है डैमेज
Food Safety Team Raided Milk Dairy In Bhind माल्टोडेक्स्ट्रिन+रिफाइंड+आरएम केमिकल+लिक्विड डिटर्जेन्ट=दूध…! यह सुनने में भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन यही सच है। इन्हीं तीन सामग्रियों से दूध तैयार कर बेचा जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खतरनाक है।