Dainik Bhaskar
बेटे की मौत ने धनखड़ को तोड़ दिया था: बचपन में कपड़ों की गेंद से खेलते, राजनीति में नहीं आना चाहते थे
Vice Presidential Election 2022 NDA Candidate Jagdeep Dhankhar उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी। इसी दिन नतीजे घोषित होंगे। NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय है। ऐसे में दैनिक भास्कर धनखड़ के गांव पहुंचा और जाना कौन हैं जगदीप धनखड़। कैसा रहा उनका बचपन से अब तक का सफर…
See this content immediately after install