Dainik Bhaskar
ऑर्डर थे- गोली मत मारना, गला रेतकर VIDEO बनाना: भारी हथियार बनाया ताकि झटके में गर्दन कट जाए, अजमेर से बनना था तीसरा वीडियो
Udaipur Kanhaiya Lal Murder Dainik Bhaskar Ground Report; उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का असली मकसद आतंक की दहशत कायम करना था। तय था कि कन्हैयालाल को गोली नहीं मारनी है। आतंकवादी संगठन ISIS की तरह गला काटना है और उसका वीडियो भी बनाना है, ताकि देखने वालों की रूह कांप जाए।