Dainik Bhaskar
खरावड़ स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी: कोयले से भरे डिब्बे पलटे; दिल्ली-रोहतक ट्रैक क्षतिग्रस्त, राजधानी जाने वाली 2 ट्रेनें रोकीं
हरियाणा के रोहतक में खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई। जिसके कारण कोयले से भरे डिब्बे भी पलट गए। इस हादसे से दिल्ली-रोहतक का ट्रैक भी बाधित हो गया है।