Dainik Bhaskar
कन्हैया के हत्यारे आतंकी, स्लीपर सेल बना रहे थे: मर्डर का हथियार गौस ने बनाया; रियाज की शादी आतंकियों ने कराई
Rajasthan Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder Case Latest News उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले रियाज और गौस मोहम्मद राजस्थान के आठ जिलों में ISIS की स्लीपर सेल बना रहे थे। रियाज ने इसके लिए पाकिस्तान के कराची में ट्रेनिंग भी ली थी। भास्कर टीम ने आरोपियों के रिश्तेदारों, पड़ोसी और पुलिस अधिकारियों से बात की तो राजस्थान में आतंक फैलाने वाली बड़ी साजिश का खुलासा हुआ।