Dainik Bhaskar
RCP परिवार ने 9 साल में खरीदे 58 प्लॉट: JDU की ही जांच में खुलासा, प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा-अकूत संपत्ति में अनियमितता
RCP Singh Family Members Property Controversy; Bihar JDU Party Notice To RCP Singh जदयू ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे आरसीपी सिंह के खिलाफ बाकायदा कार्रवाई को कमोबेश मुकाम तक पहुंचा दिया है। कार्रवाई का आधार उनकी और उनके घर वालों की हाल की संपत्ति है